जौनपुर, दिसम्बर 1 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के रामलीला मैदान में चार और पांच दिसंबर को आयोजित शाहगंज महोत्सव को लेकर सोमवार को विधायक रमेश सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय डाक बंगले में बैठक हुई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई। सीडीओ ध्रुव खड़िया ने आयोजन स्थल, वाहनों की पार्किंग, विवाह मंडप, प्रवेश और निकास द्वार, भोजन व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकरी ली। बैठक में विधायक ने पुलिस उपाधीक्षक अजित सिंह चौहान तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के के सिंह से सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन, महोत्सव स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके पूर्व डाक बंगले में विधायक रमेश सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की। मौके पर उपस्थित परियोजना निदेशक के...