जौनपुर, नवम्बर 27 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के रामलीला मैदान में चार और पांच दिसंबर को प्रस्तावित शाहगंज महोत्सव की तैयारियों का गुरुवार को विधायक रमेश सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने आयोजन समिति तथा अधिकारियों को आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लगभग आठ सौ कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। साथ ही लोक संस्कृति, पारंपरिक कला, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विधायक ने निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक केके सिंह से सुरक्षा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि मैदान का समतलीकरण, सफाई और अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करने को प्रशासन जुटा हुआ है। विधायक रमेश सिंह...