जौनपुर, दिसम्बर 5 -- जौनपुर, संवाददाता। क्षेत्र के थाना शाहगंज के अंतर्गत बीबीगंज में गुरुवार को पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से किया। जिलाधिकारी ने चौकी के निर्माण में सहयोग के लिए संस्थान का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी की स्थापना से पुलिस की मौजूदगी बढ़ेगी और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होगा। लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज महोत्सव का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी शाहगंज, चौकी प्रभारी बीबीगंज सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...