भागलपुर, जुलाई 15 -- सावन की पहली सोमवारी को शाहकुंड में भी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से जल चढ़ाया। चाहे शाहकुंड पहाड़ी पर स्थित गिरिवरनाथ मंदिर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालय हो, हर जगह श्रद्धालुओं की श्रद्धा परवान पर नजर आयी। सुल्तानगंज से जल भरकर गिरिवरनाथ मंदिर में जल चढ़ाने वाले भक्त अहले सुबह से पहुंचने लगे थे। इसमें युवाओं की संख्या अधिक थी। दिन में महिलाओं और युवतियों ने भक्तिपूर्ण तरीके से जल चढ़ाया। बाजार में मेले जैसा नजारा नजर आया। इस भीड़ के कारण जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी। इसके लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...