भागलपुर, जुलाई 21 -- शाहकुंड। बीच बाजार में स्थित पीएचईडी का चापाकल कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते दुकानदारों और आमजन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार अशोक कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा इसे ठीक किया जाता है लेकिन 15 दिन के बाद फिर खराब हो जाता है। विभाग को इसकी सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक ठीक नहीं किया गया है। दूसरी ओर शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क किनारे हरपुर गोलंबर के पास भी चापाकल महीनों से खराब पड़ा हुआ है। इसे लेकर बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि विभाग के इंजीनियर को कहकर उसे ठीक कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...