भागलपुर, अगस्त 19 -- प्रखंड के सजौर थाना क्षेत्र के कठौन गांव में रविवार की रात अचानक आग लगने से दो मवेशी और एक व्यक्ति दिवाकर सिंह जख्मी हो गए हैं। सीओ डॉ. हर्षा कोमल ने कहा कि मुखिया द्वारा घटना की सूचना मिली है। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा इलाज किया जा रहा है। मुखिया संजय चौधरी ने कहा कि जख्मी व्यक्ति का भागलपुर में इलाज चल रहा है। सीओ ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को वहां भेजा गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...