प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। शास्त्री पुल से रविवार दोपहर एक महिला गंगा में कूद गई। महिला के कूदने से राहगीरों में खलबली मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने तत्काल बोट से पहुंचकर महिला को बाहर निकाला। इसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि अभी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को मोर्चरी में भेजकर मृतका की पहचान करने का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...