नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शास्त्री पार्क इलाके में बुलंद मस्जिद के पास शनिवार रात चार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने 32 वर्षीय समीर उर्फ मुस्तकीम उर्फ कम्मू पहलवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एफएसएल और क्राइम टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, समीर अपने परिवार के साथ इलाके में रहते थे। परिवार में उसकी मां, पत्नी, दो बेटियां और पांच भाई हैं। वह शास्त्री पार्क में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। था। शनिवार रात करीब 11 बजे वह अपनी बेटी को लेकर ...