पटना, फरवरी 2 -- शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पिलर नंबर-34 आशियाना-दीघा मोड़ के पास से पुलिस ने एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त था। सड़क पर गिरकर उसकी मौत हो गई। शास्त्री नगर थानेदार अमर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेजकर उसकी पहचान करने में जुटी गई है। शास्त्री नगर पुलिस को रविवार की दोपहर करीब 12 बजे आशियाना-दीघा मोड़ के पास सड़क के किनारे एक अधेड़ के अचेत होने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी के बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ इलाके में घूमता रहता था। उसने फुल पैंट और नीले व सफेद रंग की जैकेट पहन रखी है। पुलिस ने पहचान ...