रुडकी, सितम्बर 9 -- शास्त्री नगर क्षेत्र के लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। यहां सड़क लंबे समय से टूटी पड़ी है और अब स्थिति यह है कि सड़क पर नालियों का पानी भरने लगा है। ईंट-पत्थरों और कीचड़ से घिरी इस सड़क पर राहगीरों और वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। कुछ स्थानों पर सड़क की स्थिति ऐसी है कि आवाजाही करते समय हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ता है। बाइक और साइकिल चालकों को बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है। वहीं, गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध ने भी आसपास के लोगों को परेशान कर रखा है। यह टूटी सड़क खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए किसी खतरे से कम नहीं। बच्चे रोजाना इसी रास्ते से स्कूल जात...