दरभंगा, अगस्त 8 -- लहेरियासराय। नगर निगम के धावा दल ने गंगासागर, हराही और दिग्घी तालाब तालाब को एक साथ जोड़ने के लिए गुरुवार को शास्त्री चौक से अतिक्रमण खाली करवाया। इस दौरान निगम के धावा दल को अतिक्रमणकारियों का विरोध भी झेलना पड़ा। हालांकि धावा दल ने पुलिस बल के साथ साथ बुलडोजर और मजदूरों के सहयोग से शास्त्री चौक पर बने वेंडिंग जोन सहित अन्य अतिक्रमण को खाली करवाया। नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि इस संबंध में मिले प्रतिवेदन से स्पष्ट हुआ है कि हराही पोखर से दिग्घी पोखर तक सड़क वाली भूमि मौजा हवेली दरभंगा, थाना नं.-558/509 के अन्तर्गत है। इसमें विभिन्न लोगों ने कच्चा व पक्का स्वरूप में मकान, दुकान आदि बनाकर विभिन्न स्वरूपों में दखल किया था। ऐसी स्थिति में अतिक्रमित भूगि को खाली कराया गया है। सहायक दण्डाधिकारी के रूप में सदर प्रखंड सांख्...