दरभंगा, सितम्बर 6 -- लहेरियासराय। नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के पास से चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। मामले को लेकर विवि थाना क्षेत्र के गंगवाड़ा के रहने वाले शेखर आनंद ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे शास्त्री चौक के पास बाइक लगाने के बाद बैंक के अंदर चले गए। जब वापस आए तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन की, पर बाइक नहीं मिली। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि केस दर्ज कर चोर का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...