औरैया, नवम्बर 9 -- औरैया। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा शास्त्री तथा आचार्य की प्रवेश तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जिन छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया है वह प्रवेश ले सकते हैं। श्री संस्कृत कॉलेज औरैया महाविद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक जिलाधिकारी औरैया की देखरेख में महाविद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। पठन पाठन और उसकी सहगामी क्रियाएं यथावत चल रहीं हैं। अत: महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रतिदिन यथा समय महाविद्यालय में उपस्थित होकर अध्ययन करना सुनिश्चित करें। अन्यथा मानक के अनुरूप उपस्थिति न होने की दशा में परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...