अयोध्या, मार्च 18 -- अयोध्या। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के सौजन्य से अयोध्याधाम में 18 से 21 मार्च, 2024 की अवधि में अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर को अधिकृत किया गया है। सोमवार को श्री राम सत्संग भवन, मणिरामदास छावनी परिसर, वासुदेव घाट में इसका उद्धाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अत्यन्त महत्वपूर्ण सत्र में देश के मूर्धन्य विद्वानों की उपस्थ‍िति से पूरा परिसर आलोकित हो गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि‍ के रूप में प्रो. देवीसहाय पाण्डेय 'दीप' ने संस्कृत तथा संस्कृति के अन्त:सम्बन्ध को बताते हुए सभी से आवाहन किया कि वे भारतीय ज्ञान परम्परा को सम्वर्धित करने के लिए अपनी महती भूमिका कानिर्वाहकरें

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...