प्रयागराज, मई 5 -- प्रयाग संगीत समिति की जगत तारन शाखा का वार्षिकोत्सव सोमवार को शाखा परिसर में धूमधाम से मनाया गया। समिति के सचिव अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाखा की सहायक निदेशक रेशमा अस्थाना व बनवारी लाल शर्मा के निर्देशन में समिति की बाल कलाकारों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। मिली व स्मृति गुप्ता ने कथक की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया तो बनवारी लाल मिश्र ने सुगम संगीत से समां बांधा। प्राध्यापक दीपक साब ने एकल तबला वादन से श्रोताओं को रिझाया। शाखा के कलाकारों ने समूह में भाव नृत्य, शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। संगतकार पूरन मिश्र, नीलिमा पांडेय व ममता अग्रवाल रहे। संचालन दीप्ति खरे ने किया। वार्षिकोत्सव में चित्रकला प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस मौके पर समिति के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक ...