कानपुर, अक्टूबर 11 -- आईआईटी में चल रहे अंतराग्नि व अक्षर महोत्सव के दूसरे दिन में सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दिन की शुरुआत नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता (प्रीलिम्स) से हुई, जिसमें देशभर से आई 30 टीमों ने जेंडर समानता, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल जागरूकता जैसे सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुतियां दीं। जिसमें भावना व हास्य के साथ महत्वपूर्ण संदेश भी था। जुनून में ईस्टर्न रॉक बैंड ने प्रतियोगिता में जोश भरा। बेंगलुरु, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे, इंदौर और कोलकाता में हुए प्रीलिम्स के बाद चुनी गई शीर्ष बैंड्स ने मंच पर धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्टेज प्ले, एस्टाम्पी में भी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह, ओपन माइक, स्टैंड-अप कॉमेडी में शानदार प्रदर्शन किया। अमृता भूषण व उनके ग्रुप ने मनम...