वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी में कबीर और शास्त्रीय संगीत का सालाना उत्सव 'महिंद्रा कबीरा' फेस्टविल शुक्रवार की शाम शुरू होगा। गंगा किनारे गुलेरिया कोठी में मां गंगा के पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। 21 दिसंबर तक चलने वाले आयोजन में काशी के युवा कलाकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मंच सजाएंगे। गंगा आरती के बाद काशी के कलाकार उमेश कबीर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। अगली प्रस्तुति रहमत-ए-नुसरत ग्रुप की कबीरियत कव्वाली होगी। भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ अगली सुबह की शुरुआत होगी। स्वाति तिवारी का गायन और हिदायत हुसैन खान का सितार वादन होगा। शनिवार की सुबह 9.30 बजे और दिन में 3 बजे हेरिटेज वॉक के अंतर्गत पंचगंगा घाट और मंदिर का भ्रमण मेहमान करेंगे। दिन की प्रस्तुतियों में शिवांगिनी और ईशा प्रिया सिं...