मधुबनी, फरवरी 26 -- मधुबनी, नसं मधुबनी के नगर भवन में वसंत पंचमी महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकों ने भरपूर आंनद लिया। दिन में विविध शिल्पों की जहां प्रदर्शनी लगी तो देर रात तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। गायन, वादन, पारंपरिक, नृत्य, चौमासा आदि का मजा लेने के बाद जोगीरा ने दर्शकों को जोश और आनंद से भर दिया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में 24 फरवरी को नगर भवन में वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, लोक नृत्य (चौमासा), लोक गायन-जोगीरा एवं होली गीत, शास्त्रीय गायन एवं वादन एवं वुडेन प्रोडक्ट, सिक्की ,यूटिलिटी प्रोडक्ट ,सुजनी आदि का प्रदर्शनी लगायी गई। टेराकोटा वर्कशॉप तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उद्घाटन...