अल्मोड़ा, जून 8 -- अल्मोड़ा। भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय में 11 से 30 जून तक शास्त्रीय गायन कार्यशाला होनी है। कार्यशाला के लिए महाविद्यालय में नामांकन किए जा रहे हैं। भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के कार्यालय में नौ जून तक एक हजार रुपये शुल्क जमा कर अपना नामांकन करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...