फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय, भातखण्ड़े संस्कृति विश्वविद्यालय, स्पिक मैके एवं शब्दम् के संयुक्त तत्वाधान में युवा संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित भारतीय शास्त्रीय गायक गौतम काले ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा, एसआरएस मैमोरियल पब्लिक स्कूल में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति एवं कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का अद्देश्य वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की विविध कलाओं और संस्कृति से जोड़ना है। कलाकार ने राग जोग हनुमान का पद हनुमान लला मेरे प्यारे लला, राग भैरव, तीन ताल, बरस उधरी गयो मेघ, छोटा ख्याल, आज तो आनंद आनंद पूरण ब्रह्म सकल घटक व्यापक का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों से सवालों का जवाब दिया। हिमांशु महंत ने तबले पर एवं विकास चौहान ने हरमोनियम पर संगत की। इस दौरान विद्य...