आगरा, जून 2 -- शास्त्रीपुरम में डीपीएस स्कूल के पास अवैध रूप से रखे गये खोखों को नगर निगम ने जब्त कर लिया। स्थानीय निवासी सुनीता देवी पत्नी राम किशोर ने जिलाधिकारी को शिकायत कर कहा था कि उसके घर के निकट कुछ लोगों ने अवैध रूप से खोखे रखकर दुकानदारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी कार्यालय से नगर निगम प्रशासन को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंच कर वहां रखे दो खोखों को जब्त कर लिया, जबकि तीन खोखे दुकानदार स्वयं उठा ले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...