पटना, दिसम्बर 25 -- शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में यूपीआई के माध्यम से 20 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित शास्त्रीनगर निवासी मधुसूदन पांडेय के अनुसार 18 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे उनके बैंक खाते से रुपये निकाले गए। मधुसूदन पांडेय मूलरूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। आरोप है कि दीपक नामक के व्यक्ति ने यूपीआई के जरिए राशि निकाल ली। पीड़ित ने यूपीआई रेफरेंस नंबर 115815850307 सहित बैंक खाते की प्रतिलिपि के साथ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...