मेरठ, जून 18 -- कुटी चौराहा के पास एफ ब्लाक के पास घरों में गंदा पानी आने से सात लोग बीमार हो गए। इन सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पार्षद का कहना है कि कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है, लेकिन पाइपलाइन की जांच के बावजूद गड़बड़ी नहीं मिली। अपर नगर आयुक्त व प्रभारी जीएम जल पंकज कुमार का कहना है गंदे पानी का मामला नहीं है। जांच कराई जा रही है। स्थानीय निवासी अमित प्रधान ने बताया कि वार्ड-26 अंतर्गत शास्त्रीनगर एफ ब्लाक, कुटी चौराहे के पास कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इससे लोग बीमार पड़ रहे थे। मंगलवार शाम गंदे पानी से सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद काजल, गुनगुन, छाया, संजीव, मोंटी और आरपी सिंह को शास्त्रीनगर गुरुद्वारे के पास अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई दिनों से आ रहा गंदा पानी वार्ड-26 में एफ ब्लाक में कई दि...