किशनगंज, जून 23 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। एम.एच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज जिला किशनगंज में शासी निकाय गठन करने की मांग अमित कुमार सीमेंट सदस्य पूर्णिया विश्वविद्यालय ने की है। उन्होंने कुलपति पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया को एक पत्र लिखकर बताया है कि कि एम. एच.आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज जिला किशनगंज के शिक्षक व कर्मचारी क़ो विगत कई वर्षो से अनुदान और आंतरिक मद से मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान नहीं होने से कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी मर्माहत हैं। इन सबों के पास अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कॉलेज के राशि के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। अत: आग्रह है कि कॉलेज में तदर्थ समिति के स्थान पर शासी निकाय का गठन करने से सभी शिक्षक व कर्मचारी का समय पर बकाया मासिक भुगतान हो जाएगा और इनके परिवार में खुशहाली आएगी।

हि...