अयोध्या, सितम्बर 29 -- भेलसर। शासन के आदेश की अवहेलना और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव का अपमान करने व बाढ़ पीड़ितों के राहत कार्य में देरी बरतने सहित तहसील दिवस पर विधायक की कुर्सी और नेम प्लेट हटवाने के गंभीर आरोपों से एसडीएम विकासधर दुबे घिर गए हैं। विधायक की शिकायत पर शासन ने एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनपर नियम-तीन और प्रोटोकॉल के आदेशों के उल्लंघन माना है। शासन ने एसडीएम को सात दिन में जवाब के निर्देश दिए हैं। इस प्रकरण को सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं एसडीएम ने साफगोई पेश की और उनका कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने मांग किया है कि जांच किसी दूसरी विधानसभा के विधायक और उच्च अधिकारियों से कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...