नोएडा, मई 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद के 20 स्कूलों की सूची शासन को भेजी है। इन स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकल रही है। इससे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है। बजट मिलने पर लाइन को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बेसिक शिक्षा निर्देशक ने पिछले वर्ष अक्तूबर में ऐसे स्कूलों की सूची सभी जनपदों से मांगी गई थी। गौतमबुद्ध नगर से करीब 11 बार पत्र लिखकर सूची मांगी गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अब शासन के कड़े निर्देश के बाद ऐसे जनपद में 20 स्कूल की सूची तैयार की गई है, जिनके ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकल रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी गई है। बिजली विभाग से लाइन शिफ्टिंग में होने वाले खर्च का स्टेटमेंट बनवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...