संतकबीरनगर, जनवरी 17 -- संतकबीरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में शासन की टीम ने जायजा लिया। टीम के अधिकारियों ने ओपीडी से लेकर इंडोर तक की जांच की है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. उमर हसमत अंसारी मौजूद रहे। प्रथम संर्दभन इकाई खलीलाबाद में शुक्रवार को शासन से नामित डा. मनोज कुमार ने एक एक पहलुओं की जांच की। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के साथ साथ इंडोर और ओटी का निरीक्षण किया। लेबर रूम का निरीक्षण किया। डा. मनोज ने बताया कि उन्हें शासन से भेजा गया है वह अपनी जांच रिपोर्ट शासन को ही देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...