कानपुर, जुलाई 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता जिला महिला अस्पताल डफरिन का निरीक्षण शासन की टीम ने किया। प्रयागराज से आई टीम ने लगभग छह घंटे तक कागजातों को खंगाला। लेनदेन, योजनाओं, उपस्थिति रजिस्टर समेत तमाम कागजातों की छानबीन की गई। इस दौरान यहां के कर्मचारियों को बुलाकर टीम ने जानकारियां भी लीं। प्रमुख अधीक्षक डॉ रुचि जैन ने बताया कि यह निरीक्षण व रूटीन जांच है। निरीक्षण के बाद टीम वापस लौट गई। निरीक्षण को लेकर तमाम चर्चाएं भी चलती रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...