हाथरस, अक्टूबर 29 -- हाथरस। शासन की टीम ने जिले में टीकाकरण का हाल जाना। लखनऊ से आए टीकाकरण के स्टेट हैड़ व डिवीज़न हेल्थ कोऑर्डिनेटर अलीगढ़ ने टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। जीरो डोज़ व वैब वाले बच्चों और आशा के इम्प्लीमेंटेशन पर चर्चा भी की। मंगलवार को शासन के दूतों ने जनपद के टीकाकरण को परखा। हसायन क्षेत्र के गांव मुग़लगढ़ी में डॉ.निर्मल स्टेट हेड लखनऊ, हैदर रज़ा नक़वी डिवीज़न हेल्थ कोऑर्डिनेटर अलीगढ़ द्वारा टीकाकरण सस्त्र की गुणवत्ता को परखा गया। गर्भवतियों, धात्रियों, जन्म से 5 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण, एचबीएनसी, एचबीवाईसी आदि के कार्य की गुणवत्ता का निरिक्षण किया गया। साथ ही जीरो डोज़ व वैब वाले बच्चों और आशा के इम्प्लीमेंटेशन पर चर्चा की गई। साथ ही टीकाकरण के प्रति जागरूकता प्रचार प्रसार के लिए सामुदायिक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस कार्...