फतेहपुर, दिसम्बर 21 -- फतेहपुर। गबन के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजी गई सरकंडी ग्राम प्रधान पुष्पा द्विवेदी के पति संतोष द्विवेदी का रसूख शासन के चाबुक से टूट गया। विरोध हमेशा से होता रहा लेकिन संतोष के पैसे और पावर के बल पर हर बार विरोध के स्वर दब जाते रहे। विरोधी या तो प्रताड़ित करा दिये गए या उनकी शिकायतों को फाइलों में बंद कर कूड़ेदान में फेंक दिया गया। लेकिन इस बार ग्रामीणों को पर्दे के पीछे से संतोष के विरोधी नेताओं का साथ मिला तो बात शासन तक पहुंची। शासन से हुई जांच में सरकंडी में घोटाले के पुष्टि हुई तो ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी हुई। असोथर ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सरकंडी में ग्राम प्रधान को मिनी विधायक कहा जाता है। तीन सौ मजरों वाली इस पंचायत में विकास कार्यों के लिये हर साल करोड़ों रुपये का बजट अवमुक्त हुआ। मनरे...