आगरा, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को शासन की ओर से पुलिस के लिए जारी दिशा निर्देशों को लेकर एसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शुक्रवार की शाम को सभागार में बैठक की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने भारत-पाकिस्तान मामले को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, आवश्यक शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियमित गश्त, चैकिंग, मॉक ड्रिल व जनपद के आम नागरिकों को निर्देशों का पालन किये जाने एवं जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए आवश्यक बैठकें कर जानकारी दी। बैठक में एएसपी राजेश कुमार भारती, सीओ सिटी आंचल चौहान, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, सीओ पटियाली राजकुमार पाण्डेय व सीओ कार्यालय संदीप वर्मा, सीओ अमित कुमार एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...