रामपुर, जून 23 -- बिलासपुर। रविवार की शाम छह बजे कोतवाली में एसडीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ताजियादार शामिल हुए। एसडीएम ने कहा कि ताजिएदार शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही ताजियों का निर्माण करें। साथ ही कोई ताजिएदार कोई नई परंपरा न डालें। बैठक में सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए ताजिएदार पुलिस का सहयोग करें। अगर क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी समस्या कहीं भी उत्पन्न होती है तो वह उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष मौ. हसन खां, गुच्छन खां, शैली खां, ताज मौ. जकी अहमद, इस्लाम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...