पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत। मरौरी के औरिया में रविवार की सुबह एक तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। प्रधान प्रेमपाल की सूचना पर डिप्टी रेंजर शेर सिंह टीम के साथ पहुंचे। टीम ने शंकर लाल के घर के बराबर नलकूप के आसपास दो ट्रैप कैमरे लगाए। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा। ग्रामीणों को समूह में डंडा लेकर और शोर शराबा करते हुए जाने आने की सलाह दी। विभागीय टीम और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखे। फार्म हाउस से बछड़ा ले गया बाघ कलीनगर के गुलडिया रायपुर निवासी हरजाब सिंह के फार्म से सटे क्षेत्र में शुक्रवार को बाघ बछड़े को खींच ले गया। अचानक जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि भैरो वन चौकी के नजदीक स्थित खेतों में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बनी हुई ह...