बिजनौर, जुलाई 8 -- चांदपुर-नूरपुर मार्ग पर स्थित भगवंत पब्लिक स्कूल के पास के गन्ने के खेतों में गुलदार और उसके शावकों के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वन्यजीव की मौजूदगी से जहां ग्रामीणों और राहगीरों में भय है, वहीं स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक दीपक कुमार ने मामले की शिकायत वन विभाग से की है और स्थानीय लोगों ने गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग उठाई है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह ने बताया की गुलदार की दिखाई देने की शिकायत मिली है। टीम को भेजा गया है। पूरी जांच पड़ताल कर वहा पर ट्रेप कैमरे लगाए जाएंगे। लोगों से अपील कर रहे की गुलदार अगर किसी को दिखाई दे तो तत्काल सूचना दे। और खेत पर जाते समय सतर्क होकर ही जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...