गाज़ियाबाद, जून 9 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में जाम और गंदगी से भरे नालों की सफाई का कार्य नगर निगम ने शुरू करा दिया है। इलाके के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की लगातार शिकायतों के बाद निगम ने सोमवार से नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया। स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह का कहना है कि नालों की समय पर सफाई न होने के कारण बारिश के दौरान जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुकानों के सामने पानी भरने से व्यापार भी प्रभावित होता है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए दो मशीनें लगाई हैं। सफाई कार्य को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए कई स्थानों पर रैंप हटाकर सफाई करवाई जा रही है। निगम कर्मी पूरे इलाके में सफाई अभियान को तेज गति से चला रहे हैं ...