जहानाबाद, जनवरी 31 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया कि पूजा एवं विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के अश्लील गानों का प्रयोग न करें सभ्य समाज का परिचय देते हुए पूजा अर्चना करें। पूजा व विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का अनहोनी उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने व नर्तकी के नृत्य पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा समितियों को निर्गत लाइसेंस पर दिए गए रूट के अनुसार ही मूर्ती विसर्जन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस दिन खासकर पूजा-पाठ, विसर्जन, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष ध्यान दिया ...