प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। भाविनी वेलफेयर संस्थान की ओर से शुक्रवार को मम्फोर्डगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में करवाचौथ उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक गीत-नृत्य की प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में शालिनी मिश्रा को करवाचौथ क्वीन चुना गया। वहीं द्वितीय स्थान पर मणि मिश्रा और तीसरे स्थान पर अंजली सिंह रहीं। विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मान से नवाजा गया। संस्थान की सचिव पूनम सिंह और श्वेता साहू ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। स्नेहलता सिंह, मीरा सिंह, शालिनी दीक्षित, वंदना श्रीवास्तव, शशि मिश्रा, रूचि राय, नीता भारद्वाज, नीता श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, कौमुदी सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...