सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- रुन्नीसैदपुर। प्रखंड क्षेत्र के रुन्नी बाजार में गुरुवार की देर रात अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिसमें छः दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आग सबसे पहले अंकित कुमार ठाकुर के शैलून में लगी। जो देखते ही देखते मझौली उर्फ भानुडीह निवासी राजेश राय के मिष्ठान दुकान को अपने आगोश में ले ली। जिसके बाद आग विकराल रूप धारन कर लिया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक प्रताष चौधरी व सुरेन्द्र शाह के पान दुकान, राज किशोर चौधरी का नाश्ता दुकान व शिव किशोर चौधरी का अंडा दुकान पूरी तरह जल गया। आग की लपट देखकर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी। स्थानीय ग्रामीण भाग्यनारायण राय ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशमक के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष राम नाथ प्रसाद ने गश्त लगा रही पुलिस दल क...