गोरखपुर, मार्च 1 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के जंगल रामगढ़ उर्फ चवरी गांव की 18 झोपड़ियों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बनारसी की रिहायशी झोपड़ी में पहले आग लगी और तेज हवा के कारण बगल में मौजूद राकेश, टेकई, विनोद, अयोध्या, रोम, कुशहर, बिलाइची, पवाई, नेपारु, कोमल, शवरू, सूरत, परदेशी, मन्नू सहित लगभग 18 लोगों की झोपड़ी राख हो गई। घटना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची थी, जिसने आग पर काबू पाया। सूचना पर ग्राम प्रधान पति महेंद्र पासवान ने लेखपाल को जानकारी दी। लेखपाल ने सरकारी मदद के लिए नुकसान का आंकलन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...