चंदौली, अप्रैल 25 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर में बुधवार की देर शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से खेत में रखे गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे करीब साढ़े चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। खेत से आग की लपटें और धुआं देखकर ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी गेहूं जल गया। सेवड़ी हुदहुदीपुर में बुधवार की देर शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से किसान उमाशंकर सिंह का लगभग ढाई बीघा, कपिलदेव सिंह का लगभग एक बीघा, सिंहासिनी देवी का एक बीघे गेंहू के खेत में आग लग गयी। देखते देखते आग ने इतना विकराल रूप पकड़ लिया। आस पास के किसानों के खेत में भी आग पकड़ने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। प्रधान आशुतोष सिं...