बाराबंकी, जनवरी 21 -- बाराबंकी। अयोध्या- लखनऊ हाइवे पर चौपुला के पास बुधवार की देर रात लगभग दस बजे शार्टसर्किट से ट्रेलर में आग लग गई। जिससे देखते देखते हाइवे पर ही ट्रेलर आग का गोला बन गया। आग की लपटों को देख आसपास के दुकानदार भाग खड़े हुए। आग की चपेट में आकर एक पंचर की दुकान भी जलकर राख हो गई। सूचना के 20 मिनट बाद मौके पर पहंुचकर फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू। लखनऊ से बहराइच जा रहे एक ट्रेलर में बुधवार की रात करीब दस बजे आग का गोला बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेलर के केबिन से धुंआ उठने पर चालक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर कूदकर भाग निकला। देखते देखते केबिन से आग की तेज लपटें निकलनी शुरू हो गई। पल भर में ही आग ने पूरे ट्रेलर को अपनी आगोश में ले लिया। बीच सड़क पर जल रहे ट्रक को देख दोनों छोर पर वाहन रुक गए जिससे जाम लगना शुरू हो गया। स्...