पूर्णिया, नवम्बर 24 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। शार्ट सर्किट से आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। इसमें हजारों रुपए की संम्पति बर्बाद हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर पंचायत जानकीनगर वार्ड नंबर 15 निवासी हीरा लाल मंडल पिता बादर मंडल के घर सोमवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें घर रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, नकद 20 हजार रुपए जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों और अग्निशमन टीम की मदद से आग पर काबू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...