सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बनगवा नानकार गांव के टोला गद्दीडीह में सोमवार की रात एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे हजारों का सामान जल कर राख हो गया। गद्दीडीह निवासी विनय कुमार पुत्र राजेश कुमार के घर में दूसरे मंजिल के कमरे में शाट सर्किट की वजह से सोमवार की रात आग लग गई। आग की घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो शोर मचाना शुरू कर दिए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह उनकी मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कमरे में रखा जेवर, कपड़ा, एलईडी टीवी, एसी सहित अन्य कीमती सामान जल कर राख हो गया। घटना की सूचना डायल 112 के जरिए पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग की घटना की जानकारी ली। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार...