महाराजगंज, दिसम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुरंदरपुर के टोला बुनियाडीह में देर रात विष्णु साहनी के छप्पर के मकान मे अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर में पड़े सामान जलकर राख हो गए। आग की लपट देख पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया। विष्णु साहनी ने शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होकर पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग की लपट इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित विष्णु सहानी ने बताया कि छप्पर के मकान के ऊपर से बिजली केबिल का तार गया है। इससे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिपं सदस्य राहुल शर्मा ने घटना की जानकारी एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र गौतम को दी। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का...