गंगापार, मई 12 -- सोमवार भोर में बारा थाना क्षेत्र के रिंगवा मोड़ पर तुलसी शुक्ला के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगी से घर गृहस्थी का लाखों का सामान खाक हो गया। क्षेत्र के रिगवां मोड़ स्थित तुलसी शुक्ला के घर से सोमवार भोर में अचानक धुआं उठने लगा। पड़ोसियों ने देखा तो शोर मचाया। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया किन्तु तब तक सब कुछ खाक हो गया।बताया गया कि घर में रखी बाइक, इंजन सहित सैकड़ों कुंतल खाद्यान्न जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...