बलिया, मई 19 -- बिल्थरारोड। नगर के वार्ड नंबर छह में शनिवार की रात अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि तार करीब 15 मिनट तक धू-धू कर जलते रहे। आसपास के लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग द्वारा बिजली सप्लाई काटने में लगभग पांच मिनट का समय लग गया। इस दौरान आग की लपटें और अधिक तेज होती गईं, जिससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते बिजली कट गई और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में जर्जर तारों की मरम्मत की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...