प्रयागराज, फरवरी 22 -- सेक्टर नौ स्थित शनि शिविर में शनिवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लगी गई। शिविर में एक टेंट में कैंटीन के स्टोर रूम में पहले शार्ट सर्किट से आग लगी, फिर तेज धमाके के साथ एलपीजी सिलेंडर फट गया। आग लगने की सूचना पर तत्काल अग्निशमन विभाग सहित एसडीआरएफ व उत्तराखंड पुलिस टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य किया। हालांकि आग लगने से टेंट में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। मेला के कोटेश्वर महादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनि शिविर में कैंटीन भी संचालित होती है। इसी शिविर के एक टेंट में स्टोर रूम बनाया गया है। स्टोर रूम में शनिवार की दोपहर अचानक रेफ्रिजरेटर का कम्प्रेशर फटने से आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते, तब तक टेंट के अंदर आग ने विकराल रूख धारण कर लिया। कैंटीन के कर्मचारी शोर मचाते हुए भागे। आग लगने से टेंट में अंदर रखा सिलेंडर भी ते...