श्रावस्ती, जून 13 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक घर के अन्दर आग लग गई। देखते ही देखते घर के अन्दर रखा सामान धूं धूं कर जलने लगा। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा गृहस्थि का सारा सामान जल गया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के सरकाबरांव गांव में गुरुवार रात करीब एक बजे बिजली की शार्ट सर्किट से मुजफ्फर पुत्र हियात अली के घर में आग लग गई। घटना के दौरान परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे। आग की लपटों की आहट से परिवार के लोगों की आंख खुल गई तो लोग छत से उतर कर नीचे पहुंचे। जहां कमरे में रखा सामान धूं धूं कर जल रहा था। परिजन मदद के लिए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गांव के लोग जग गए और भागते हुए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग की लपटों के आगे लोग बेवश ...