सोनभद्र, सितम्बर 10 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़िया गांव में स्थित पंचायत भवन में मंगलवार की शाम शार्ट-सर्किट से आग लग गई। इससे पंचायत भवन में रखे सामान जल गए। ग्रामीणों की मदद से घंटे भर मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया पंचायत भवन में मंगलवार की शाम शार्ट शर्किट से आग लग गई। पंचायत भवन में धुंओ उठता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान विजय गुप्ता को दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत भवन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। ग्रामीण बाल्टी डब्बा में पानी भरकर आग बुझाने में जुट गई। लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक पंचायत भवन में रखे इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के...