बिजनौर, मई 10 -- ग्राम पंचायत नंगला उब्बन के पंचायतघर में अचानक आग लग गई। जिससे सारा सामान जल गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार रात ग्राम पंचायत नंगलाउब्बन के पंचायत घर में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने पंचायत घर के अंदर से घुआ उठता देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान राजवीर सिंह को दी। आग में इनवर्टर, बैटरा, सीटीवी कैमरा की डीवीआर, एलईडी, कम्पयुटर, मॉनीटर व कुर्सियां आदि सभी सामान जल गया। आस पास के लोगों ने आग बुझााने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। ग्राम प्रधान राजवीर सिंह का कहना है कि संभवत: आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। रात्रि के लगभग नौ बजे आग लगने की सूचना मिली। तब तक वे पहुंचे तब तक सभी सामान जल चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...